केरलः मुख्यमंत्री ने ‘नारकोटिक-लव जिहाद’ बयान को ख़ारिज किया, बोले- राज्य में धर्मनिरपेक्षता मज़बूत
The Wire
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बिशप जोसेफ कल्लारंगत की 'नारकोटिक और लव जिहाद' संबंधी टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह के बयान किसी भी परिस्थिति में नहीं दिए जाने चाहिए.
तिरुवनंतपुरमः केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कैथोलिक बिशप के ‘नारकोटिक और लव जिहाद’ संबंधी बयान को मंगलवार को खारिज करते हुए कहा कि केरल धर्मनिरपेक्षता का मजबूत क्षेत्र है.
विजयन ने कहा कि समाज उन लोगों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगा जो इसे बाधित करने की कोशिश करेंगे.
मुख्यमंत्री विजयन का यह बयान विपक्ष द्वारा बार-बार की जा रही आलोचना के मद्देनजर आया है.
पलक्कड़ जिले में माकपा की स्थानीय समिति के कार्यालय की इमारत का वर्चुअली उद्घाटन करते हुए विजयन ने पाला बिशप जोसेफ कल्लारंगत की नारकोटिक जिहाद टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह के बयान किसी भी परिस्थिति में नहीं दिए जाने चाहिए.