केरलः आईयूएमएल ने यौन उत्पीड़न आरोपों का समर्थन करने वाली छात्र इकाई की उपाध्यक्ष को हटाया
The Wire
बीते जून में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के छात्र संगठन एमएसएफ की महिला इकाई हरिथा की नेताओं ने उनके तीन सहकर्मियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर हरिथा ने राज्य महिला आयोग का रुख़ किया, जिसके बाद पार्टी ने शिकायत वापस न लेने पर ‘अनुशासनहीनता’ का आरोप लगाते हुए हरिथा की राज्य समिति को भंग कर दिया था.
तिरुवनंतपुरमः केरल में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने सोमवार को अपने छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (एमएसएफ) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को पद से हटा दिया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एमएसएफ की उपाध्यक्ष फातिमा ताहिलिया ने उन महिला नेताओं का समर्थन किया था, जिन्होंने संगठन में पुरुष नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. बता दें कि इससे पहले आईयूएमएल ने एमएसएफ की महिला शाखा ‘हरिथा’ की राज्य समिति को भंग कर दिया था. आईयूएमल के महासचिव पीएम ए. सलाम ने सोमवार को कहा कि फातिमा को अनुशासनहीनता के आरोप में पद से हटा दिया गया है. फातिमा को 2016 में उपाध्यक्ष बनाया गया था.More Related News