![केपी शर्मा ओली ने फ़िर बने नेपाल के प्रधानमंत्री, पुराने मंत्रिमंडल को बरक़रार रखा](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/05/KP-Sharma-Oli-Facebook.jpg)
केपी शर्मा ओली ने फ़िर बने नेपाल के प्रधानमंत्री, पुराने मंत्रिमंडल को बरक़रार रखा
The Wire
नेपाली सदन में बीते 10 मई को केपी शर्मा ओली के विश्वास मत हार जाने के बाद राष्ट्रपति ने विपक्षी पार्टियों को नई सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने को कहा था. हालांकि नेपाली कांग्रेस तथा नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएन-मॉएस्ट सेंटर) का विपक्षी गठबंधन बहुमत हासिल करने में नाकाम रहा, जिसके बाद ओली के एक बार फिर नेपाल का प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया था.
काठमांडू: संसद में विश्वास मत गंवाने के चार दिन बाद केपी शर्मा ओली ने शुक्रवार को तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. वह अल्पमत सरकार का नेतृत्व करेंगे. राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने 69 वर्षीय ओली को काठमांडू स्थित शीतल निवास में एक समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति ने नेपाल की प्रतिनिधि सभा में सबसे बड़ी पार्टी के नेता के तौर पर ओली को प्रधानमंत्री नियुक्त किया. ओली अल्पमत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे, क्योंकि 10 मई को संसद में विश्वास मत हारने के बाद उनके पास बहुमत नहीं है.More Related News