
केन स्मिथ: 35,000 किलोमीटर की पैदल यात्रा और 40 साल का एकाकी जीवन
BBC
आम जनजीवन से बहुत दूर अपनी इच्छा से रह रहे केन स्मिथ के घर में आज की दुनिया की कोई भी सुविधा नहीं है. और वो अपना भोजन खेती करके और मछली मारकर जुटाते हैं. ऐसे जी पाना कितना कठिन है?
पिछले क़रीब 40 साल से केन स्मिथ ने पारंपरिक तरीके से जीना छोड़ दिया है. वो स्कॉटलैंड के पठार पर मौजूद एक झील किनारे हाथ से बनी एक झोपड़ी में रह रहे हैं. इस झोपड़ी में न तो बिजली की सुविधा है और न ही नल का पानी.
केन का इस बारे में कहना है, "बढ़िया ज़िंदगी है. हर कोई ऐसे जीना चाहता है, पर कोई भी कभी ऐसा नहीं कर पाता."
हर कोई सहमत नहीं होगा कि केन का अलग-थलग जीना, चारा और मछली पकड़ने के साथ जलाने के लिए लकड़ी बीनना और खुले में कपड़े धोना एक आदर्श जीवन है. और वो भी 74 साल की उम्र में.
लकड़ी के लट्ठों से बने उनके घर के सबसे निकट की सड़क रैनोच मूर के पास है. और लॉक ट्रेग (मौत की झील) से उस सड़क तक पैदल जाने में दो घंटे लगते हैं.
वो कहते हैं, "यह निर्जन झील के नाम से मशहूर है. यहां कोई सड़क नहीं है लेकिन बांध बनने के पहले लोग यहां रहते थे."