केन विलियमसन ने विराट कोहली को जमकर सराहा, बताया अच्छा दोस्त
ABP News
केन विलियमसन ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. केन विलियमसन ने ना सिर्फ विराट कोहली को अच्छा दोस्त बताया है कि बल्कि दोनों की एक जैसी आदतों के बारे में भी बात की है.
न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इंडिया को आठ विकेट से हराया था. इंडिया को मात देने के बावजूद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. केन विलियमसन ने विराट कोहली को अपना अच्छा दोस्त बताया है. केन विलियमसन ने कहा है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ अच्छी दोस्ती का आनंद लेते हैं. विराट कोहली और केन विलियमसन एक-दूसरे को करीब 13 साल से जानते हैं. कोहली और विलियमसन पहली बार 2008 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के दौरान मिले थे जहां भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया था.More Related News