
केन्द्रीय कृषि मंत्री बोले- नहीं वापस होंगे तीनों नए कृषि कानून, राकेश टिकैत का पलटवार, कहा- हठधर्मिता से पैदा हुए इमरजेंसी जैसे हालात
ABP News
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्त राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि नए कृषि कानूनों पर केन्द्र सरकार की हठधर्मिता के चलते देश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
केन्द्र सरकार की तरफ से पिछले साल सितंबर के महीने में संसद से पास कराए गए कृषि क्षेत्र में सुधार संबंधी तीन नए कृषि कानूनों पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरूवार को एक बार फिर से यह साफ किया है कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे. इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्त राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की 'हठधर्मिता' के चलते देश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- “तीनों काले कानूनों को लेकर सरकार की हठधर्मिता से देश में इमरजेंसी जैसी हालात पैदा हो गयी है. किसान बिना बिल वापसी के घर वापसी नहीं जाएगा. सरकार कृषि बिल वापसी को लेकर अनावश्यक हठधर्मिता कर रही है. तीनों कानून वापस लेने होंगे, और एमएसपी पर कानून बनाना होगा.”More Related News