
केदारनाथ के बड़े भक्त हैं पीएम मोदी, 4 साल में 5वीं बार आए, लगातार करते रहे पुनर्निर्माण कार्य की निगरानी
ABP News
पीएम मोदी शुक्रवार को फिर बाबा केदार के दर्शन करने उत्तराखंड आए. पीएम मोदी चार साल में पांचवीं बार भगवान केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. यहां हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का मोदी खुद जायजा ले रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांचवीं बार केदारनाथ धाम पहुंचे. ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई प्रधानमंत्री पांचवीं बार बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचा हो. पीएम मोदी अपनी सरकार के पहले कार्यकाल में चार बार केदारनाथ के दर्शन किए थे जबकि दूसरे कार्यकाल में वो पहली बार यहां पहुंचे हैं. पीम मोदी का बाबा केदार से खास लगाव है. मोदी की उनमें गहरी आस्था है. यही वजह है कि शिव भक्त पीएम मोदी यहां दर्शन के लिए आते रहते हैं. नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से गहरा लगाव भी है. यही वजह है कि साल 2013 की आपदा में जब देवभूमि बुरी तरह प्रभावित हुई थी तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने उत्तराखंड की मदद की थी.
मोदी की निगरानी में हुआ पुनर्निर्माण कार्यउत्तराखंड की आपदा में केदारनाथ मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया था. आपदा के अगले वर्ष जब बीजेपी सरकार केंद्र की सत्ता में आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्निर्माण कार्यों का जिम्मा लिया. केदारनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य मोदी की ही देखरेख में हुआ. मोदी ने यहां चलाई गई परियोजनाओं की प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की. पीएम मोदी ने आज संबोधन में बताया कि मैं मैं बीच-बीच में ड्रोन के जरिए यहां की वर्चुअल यात्रा करता था. ड्रोन के जरिए मैं लगातार यहां काम की निगरानी करता था.