केटीएम 390 एडवेंचर रैली वेरिएंट टैस्टिंग के दौरान देखा गया, जल्द हो सकता है लॉन्च
NDTV India
केटीएम 390 एडवेंचर रैली मोटरसाइकिल की अपने मौजूदा मॉडल से अधिक ऑफ-रोड केंद्रित होने की उम्मीद है और यह अगले साल वैश्विक बाजारों और भारत में भी आ सकती है.
ऑस्ट्रिया की बाइक कंपनी केटीएम की एक नई बाइक के हाल ही में ऑनलाइन कुछ नए स्पाई शॉट्स सामने आए हैं. इनसे पता चलता है कि कंपनी केटीएम एक नए 390 एडवेंचर ऑफ-रोड स्पेशल एडिशन पर काम कर रही है. टेस्ट मॉडल को भारत में केटीएम 390 एडवेंचर रैली कहा जा सकता है, और अपने नियमित मॉडल के मुकाबले मोटरसाइकिल पर कई बदलाव दिखाई दे रहे हैं, जो इसे और अधिक ऑफ-रोड अनुकूल बनाते हैं. बदलाव कंपनी की 'डकार' ऑफ-रोडर बाइक से काफी प्रेरित नजर आ रहे हैं. हालांकि बाइक में पूरी तरह क्या बदलाव किए जाएंगे, फिलहाल इसे कंपनी द्वारा गुप्त ही रखा गया है.
More Related News