
केटीएम ने अपनी बाइक्स पर सर्विस और वारंटी 31 जुलाई तक बढ़ाई
NDTV India
सभी वारंटी और फ्री सर्विस जो पहले 31 मई तक वैध थीं, अब भारत में केटीएम और हुस्कवर्ना ग्राहकों के लिए 31 जुलाई, 2021 तक लागू रहेंगी.
केटीएम इंडिया ने भारत में अपनी सभी मोटरसाइकिलों पर सर्विस और वारंटी अवधि को कोविड-19 महामारी के दौरान कई राज्यों में लगे लॉकडाउन के मद्देनजर बढ़ा दिया है. कंपनी का कहना है कि सभी KTM और Husqvarna बाइक्स पर वारंटी और फ्री सर्विस की अवधि को 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ाया जाएगा. यह उन ग्राहकों के लिए लागू होगा जिनकी वारंटी और फ्री सर्विस 31 मई, 2021 तक वैध थीं. केटीएम ने आगे कहा है कि पूरे भारत में ब्रांड के प्रोबाइकिंग शोरूम ग्राहकों को यह लाभ पहुंचाएंगे.More Related News