केटीएम अपने बड़े और अधिक शक्तिशाली मॉडल भारत में पेश नहीं करेगा
NDTV India
जबकि केटीएम भारत में बड़ी बाइक पेश करने की योजना नहीं बना रहा है, बजाज ऑटो के सीईओ ने कहा कि अगर केटीएम उन्हें भारत में लाने का फैसला करती है तो कंपनी बड़े मॉडल को असेंबर करने के लिए तैयार होगी.
केटीएम ने हाल ही में भारत में 10 लाख मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन कर एक नया मील का पत्थर पार किया है. केटीएम ने 2007 में बजाज ऑटो के साथ संयुक्त रूप से भारत में छोटी क्षमता वाली मोटरसाइकिल का विकास और निर्माण करने और फिर उन्हें निर्यात करने के लिए साझेदारी की और 2011 में प्रोडक्शन शुरू होने के बाद से, उत्पादित वाहनों का लगभग आधा हिस्सा दुनिया भर के 118 देशों को निर्यात किया गया है.
More Related News