
केजीएफ 2 में दिखेगा संजय दत्त का खतरनाक अवतार, लंबी चोटी और 25 किलो का कवच पहन ऐसे की है शूटिंग
ABP News
केजीएफ 2 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से संजय दत्त खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं. मूवी में संजय दत्त के कॉस्ट्यूम से लेकर मेकअप पर काफी मेहनत की गई है.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की अदाकारी के लाखों दीवाने हैं. एक्टर ने अग्निपथ से लेकर मुन्ना भाई जैसी कई फिल्मों में काम किया है. संजय दत्त ने फिल्मों में नायक और खलनायक किरदारों को बखूबी स्क्रीन पर उतारा है. इस बार संजय दत्त अपने खलनायक वाले किरदार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में केजीएफ 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें एक्टर अधीरा के किरदार में नजर आ रहे हैं. केजीएफ 2 में बेहद ही खौफनाक अवतार में नजर आने वाले हैं. एक्टर को इस खौफनाक अवतार को लेने में हर दिन कड़ी मेहनत करनी पड़ी है.
फिल्म केजीएफ 2 का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही संजय दत्त के लंबी चोटी, लाल आंखें और लोहे के कवच को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. केजीएफ 2 में संजय दत्त के किरदार में ढालने का काम स्टाइलिश नवीन शेट्टी ने किया है. एक्टर को अधीरा यानी खलनायक के लुक में लाने के लिए काफी मेहनत की गई है.