केजरीवाल सरकार पर सख्त हुआ दिल्ली हाईकोर्ट, कहा- मरीजों को लूटा जा रहा है, हम आंखे नहीं मूंद सकते
ABP News
कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में इसके इलाज के लिए मनमाने तरीके से अस्पतालों में वसूली की जा रही है. जिसे लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार शहर में निजी अस्पतालों की ओर से कोविड-19 रोगियों से अधिक शुल्क वसूले जाने को लेकर 'आंखें मूंद नहीं सकती' और उसे इसके लिए उचित शुल्क तय करने की खातिर सभी हितधारकों की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया.
नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार शहर में निजी अस्पतालों की ओर से कोविड-19 रोगियों से अधिक शुल्क वसूले जाने को लेकर "आंखें मूंद नहीं सकती" और उसे इसके लिए उचित शुल्क तय करने की खातिर सभी हितधारकों की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया ताकि लोगों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े. इससे आंखे फेर नहीं सकतेMore Related News