केजरीवाल सरकार ने प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में कोरोना बेड्स की घटाई संख्या, जानें कहां कितने बेड
NDTV India
दिल्ली सरकार के कुल 20 अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में कोविड बेड और कोविड ICU बेड की संख्या कम करने के बाद कुल रिज़र्व कोविड बेड की संख्या 3000 और कोविड ICU बेड की संख्या 1620 कर दी गई है.
दिल्ली में कोरोना के लगातार घटते मामलों के मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम में कोरोना बेड्स की संख्या घटाई है. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने अपने अंतर्गत आने वाले सरकारी अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में कोविड बेड्स की संख्या कम करने का भी आदेश जारी किया है. ऐसे सभी प्राइवेट अस्पताल/नर्सिंग होम जिनकी कुल क्षमता 100 बेड्स या उससे ज़्यादा है वो अपनी कुल क्षमता का अब केवल 30% तक ही कोरोना के इलाज के लिए रिज़र्व कर सकते हैं. (अभी 80% तक भी कोरोना ट्रीटमेंट के लिए रिज़र्व थे). ऐसे सभी प्राइवेट अस्पताल/ नर्सिंग होम जिनकी कुल क्षमता 100 बेड्स से कम है. उनको छूट होगी कि वो कोरोना ट्रीटमेंट के लिए बेड्स रिज़र्व कर भी सकते हैं, और नहीं भी. लेकिन जिन नर्सिंग होम को कोविड ट्रीटमेंट के लिए अस्थाई रजिस्ट्रेशन मिला है उनको 100% बेड्स कोरोना के लिए रिजर्व रखने होंगे.More Related News