
केजरीवाल सरकार ने कर्मचारियों के Corona मुआवजे से जुड़े मामलों को देखने के लिए मंत्री समूह का किया गठन
ABP News
केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) की ओर से मंत्रियों का एक समूह बनाया है. यह समूह ड्यूटी के दौरान शहीद हुए कर्मचारियों के परिजनों को मिलने वाले मुआवजे पर नजर रखेगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोविड-19 (Covid) ड्यूटी के दौरान शहीद हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) के कर्मचारियों के परिवारों को मिलने वाले मुआवजे पर खुद नजर रखेंगे. दिल्ली कैबिनेट (Delhi Cabinet) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) के निर्देश पर कर्मचारियों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में आज संशोधन कर दिया गयाप है. कैबिनेट ने इसके लिए एक ‘मंत्री समूह’ के गठन को भी मंजूरी दे दी है. यह मंत्री समूह (ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स) डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स, स्वास्थ्य देखभाल और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं सहित दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों के कोविड-19 मुआवजे के मामलों को देखेगा.
मंत्री समूह की अध्यक्षता डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया करेंगे और इसमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल रहेंगे. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में मंत्री समूह व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक मामले की जांच करेगा और अंतिम निर्णय लेने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को अपनी सिफारिशें भेजेगा. दिल्ली सरकार ने कोविड ड्यूटी के दौरान कोरोना से शहीद होने वाले कर्मचारियों को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि की घोषणा की है.