केजरीवाल सरकार की दिल्लीवासियों से अपील- घर में ही फैमिली के साथ मनाएं होली, बताई ये वजह
NDTV India
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर हम कोरोना के नियमों का पालन करेंगे तो जल्दी से कोरोना से छुटकारा मिल सकता है और अगले साल धूमधाम से होली मना पाएंगे. लोगों को फोन या मैसेज करके कहें कि वह घर पर ही होली मनाएं.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकारों की ओर से कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं. हालांकि, अंदेशा लगाया जा रहा है कि अगर सावधानी नहीं बरती गई तो होली पर मामले बढ़ सकते हैं. इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से घर पर ही होली (Holi) मनाने की अपील की है. साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने पर मास्क पहनने का आग्रह किया है.More Related News