केजरीवाल बोले-सिंगापुर का स्ट्रेन बच्चों के लिए खतरा, मिला ये जवाब
The Quint
Kejriwal tweets on corona new strain from Singapore: केजरीवाल ने कहा था कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है और भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. अब सिंगापुर ने केजरीवाल के इन आरोपों का खंडन किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सिंगापुर और नई दिल्ली के बीच हवाई सेवा बंद करने की मांग की थी. केजरीवाल ने कहा था कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है और भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. लेकिन केजरीवाल के इस ट्वीट पर पहले तो भारत सरकार ने जवाब दिया और अब सिंगापुर की ओर से भी आरोपों का खंडन किया गया है. सिंगापुर ने कहा है कि सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है.केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा था-सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील- 1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों. 2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो. अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में भारत में सिंगापुर के डिप्लोमैटिक मिशन ने कहा है कि ये सच नहीं है. सिंगापुर डिप्लोमैटिक मिशन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल सिंगापुर इन इंडिया ने केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में लिखा है,‘’इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में कोविड का कोई नया स्ट्रेन आया है. जांच में पता चला है कि B.1.617.2 वेरिएंट ही कोविड के ज्यादातर मामलों में मौजूद है और हाल के हफ्तों में बच्चों में भी यही वेरिएंट पाया गया है.’’There is no truth in the assertion that there is a new COVID strain in Singapore. Phylogenetic testing has shown that the B.1.617.2 variant is the prevalent strain in many of the COVID cases, including in children, in recent weeks in Singapore.https://t.co/uz0mNPNxlE https://t.co/Vyj7gyyzvJ— Singapore in India (@SGinIndia) May 18, 2021 केजरीवाल के ट्वीट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी जवाब दिया था, उन्होंने कहा,केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है. बस कुछ वन्दे भारत उड़ानों से हम वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं. ये हमारे अपने ही लोग हैं. फिर भी स्थिति पर हमारी नजर है. सभी सावधानियां बरती जा रही हैं. बता दें कि कई एकस्पर्ट ये दावा कर रहे हैं कि कोरोना की तीसरी वेव बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News