केजरीवाल ने खुद को क्यों बताया भ्रष्टाचारियों को डराने वाला आतंकवादी, लखनऊ की रैली में बोले 'शोले' का ये डायलॉग
ABP News
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस-बीजेपी के हमले का जवाब दिया और कहा कि केजरीवाल वो आतंकवादी है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है. सीएम केजरीवाल ने शोले फिल्म के डायलॉग का भी सहारा भी लिया.
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'आतंकवादी दो तरह के होते हैं. एक वो होता है जो जनता को डराता है और एक वो आतंकवादी होता है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है. केजरीवाल वो आतंकवादी है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है. शोले फिल्म में डॉयलाग है, जब 100-100 मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सोजा नहीं तो केजरीवाल आ जाएगा.'
More Related News