केजरीवाल ने कहा यूट्यूब पर डाल दो 'द कश्मीर फ़ाइल्स', बीजेपी ने दिया ये जवाब
BBC
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी 'द कश्मीर फ़ाइल्स' फ़िल्म को लेकर विवाद भी खड़े हो रहे हैं.
'कह रहे हैं कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करो, अरे यूट्यूब पर डाल दो फ्री फ्री हो जाएगी. टैक्स फ्री क्यों करा रहे हो, इतना ही तुमको शौक है तो विवेक अग्निहोत्री को कह दो यूट्यूब पर डाल देगा, सभी लोग एक ही दिन के अंदर फ़िल्म को देख लेंगे.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये बात विधानसभा में बहस के दौरान कही है. केजरीवाल विवेक अग्नीहोत्री की विवादित फ़िल्म 'द कश्मीर फ़ाइल्स' को दिल्ली में टैक्स फ़्री करने की मांग पर जवाब दे रहे थे.
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी 'द कश्मीर फ़ाइल्स' बॉक्स ऑफ़िस पर ऐतिहासिक कमाई कर रही है. फ़िल्म ने अब तक दो सौ करोड़ रुपए से अधिक कमा लिए हैं.
दिल्ली की विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, "कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोड़ों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और तुम लोगों को पोस्टर लगाने का काम दे दिया. आंखें खोलो कि तुम लोग कर क्या रहे हो. वो कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा गया और तुम पोस्टर लगाते रह गए."