'केजरीवाल को जेल में मारना चाहते हैं...', INDIA ब्लॉक की रैली में सुनीता केजरीवाल का आरोप, केंद्र सरकार पर भी बरसीं
AajTak
झारखंड की राजधानी रांची में आज इंडिया ब्लॉक की महारैली हो रही है. इस दौरान सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे सीएम केजरीवाल को मारना चाहते हैं, उन्हें दवा की सही खुराक नहीं दी जा रही है.
झारखंड की राजधानी रांची में आज इंडिया ब्लॉक की महारैली हो रही है. इस दौरान सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे सीएम केजरीवाल को मारना चाहते हैं, उन्हें दवा की सही खुराक नहीं दी जा रही है. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मैं पूछती है कि मेरे पति की क्या गलती थी? उन्हें जेल क्यों भेजा गया है? उन्होंने दिल्ली के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. सुनीता ने कहा कि जेल के ताले टूटेंगे केजरीवाल छूटेंगे का नारा लगाया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया.
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं दलितों के सबसे बड़े नेता शिबू सोरेन के आगे सिर झुकाता हूं. यहां दो वीरांगनाएं हैं. कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह से बीजेपी और तमाम पार्टियों के नेताओं से लड़ रहे हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं. हम यहां हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के लिए आए हैं. हम पीएम मोदी को संदेश देना चाहते हैं कि पूरा आदिवासी समाज आपके खिलाफ है. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी, आंबेडकर के संविधान को नहीं, बल्कि नागपुर के संविधान को मानती है. हमें संविधान बचाने के लिए लड़ना होगा. बीजेपी कहती है कि हमें 400 सीटें दो, हमें संविधान बदलना है. उन्होंने कहा कि
संजय सिंह ने कहा कि तानाशाह की तानाशाही से लड़ाई में पूरा देश, पूरा INDIA ब्लॉक एक साथ खड़ा है. हम अपने देश और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे लोगों की सुनामी दिख रही है. इसका मतलब है कि झारखंड ने बीजेपी को बाहर करने का मूड बना लिया है. उन्होंने कहा कि हम यहां पीएम मोदी पर बात करने के लिए नहीं, बल्कि शिक्षा और नौकरियों जैसे गंभीर मुद्दों पर बात करने आए हैं. हमें उम्मीद है कि हम सभी के लिए बेहतरी ला सकते हैं. हमने अपने नेता हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के लिए दो सीटें खाली छोड़ी हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.