'केजरीवाल के लिए तिहाड़ जेल टॉर्चर हाउस बन गया...', संजय सिंह ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
AajTak
आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने इस चिट्ठी में कहा कि सूत्रों से उन्हें पता चला है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) चौबीसे घंटे केजरीवाल पर नजर रख रहा है. ऐसा लग रहा है कोई बहुत बड़ा जासूस CM केजरीवाल की जासूसी कर रहा है.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी. उन्होंने इस चिट्ठी में कहा कि तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल के लिए टॉर्चर रूम बन गई है.
सिंह ने इस चिट्ठी में कहा कि सूत्रों से उन्हें पता चला है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) चौबीसे घंटे केजरीवाल पर नजर रख रहा है. ऐसा लग रहा है कोई बहुत बड़ा जासूस CM केजरीवाल की जासूसी कर रहा है. चिट्ठी में कहा गया कि केजरीवाल को 23 दिन तक इंसुलिन नहीं दी गई. दिल्ली के लोगों की सेवा करना क्या केजरीवल का अपराध है? उनसे ये व्यक्तिगत दुश्मनी क्यों? क्या आप विपक्ष के नेता की जान लेकर उसे खत्म करना चाहते हैं. मुझे दुख है पीएमओ और एलजी की निगरानी में ये सब हो रहा है.
कैदियों के बीच हुई लड़ाई... AAP ने कहा- तिहाड़ में केजरीवाल असुरक्षित
तिहाड़ में कैदियों के बीच हुई लड़ाई की घटना सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. संजय सिंह ने कहा कि क्या आप जानते हैं कि तिहाड़ जेल के अंदर भी हत्याएं हुई हैं.
संजय सिंह ने कहा कि क्या होगा अगर कल अरविंद केजरीवाल पर भी इस तरह का हमला हो जाए. हमें तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर फिक्र हो रही है. अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है. AAP ने तिहाड़ जेल में सुरक्षा चूक और कल रात हुई हिंसा का हवाला देते हुए ये बातें कहीं.
7 मई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.