केजरीवाल के मुद्दे को संसद में उठाने की तैयारी, INDIA ब्लॉक के दलों से बात करेंगे संजय सिंह
AajTak
CBI द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले को अब आम आदमी पार्टी संसद में उठाने की तैयारी कर रही है. वह पूरे मामले को लेकर इंडिया गठबंधन के दलों से बातचीत करेगी. राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई ने गुरुवार को कोर्ट में झूठ फैलाया कि तथाकथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का नाम लिया है.
सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले को अब आम आदमी पार्टी संसद में उठाने की तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह पूरे मामले को लेकर इंडिया गठबंधन के दलों से बातचीत करेगी. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई ने गुरुवार को कोर्ट में झूठ फैलाया कि तथाकथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का नाम लिया है. कोर्ट में मौजूद अरविंद केजरीवाल द्वारा सीबीआई के इस झूठ पर आपत्ति जताने के बाद जज ने उनके बयान की कॉपी देखी.
अरविंद केजरीवाल का बयान पढ़ने के बाद जज ने यह माना कि सीबीआई गलत बोल रही है, केजरीवाल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. यह लोग हमारे खिलाफ दुर्भावना से काम कर रहे हैं. यह भाजपा सरकार के इशारे पर हमारे खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत काम कर रहे हैं. इसलिए इनके द्वारा कही गई बातों को पुष्टि करना मीडिया की भी जिम्मेदारी है, वरना यह घटना बार-बार दोहराई जाएगी.
केजरीवाल का मुद्दा संसद में उठाएगी आप
संजय सिंह ने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि सीबीआई और ईडी जैसी प्रतिष्ठित जांच एजेंसियां पिछले दो साल से दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले की जांच कर रही हैं. लेकिन अबतक इनकी जांच पूरी नहीं हुई. इस दौरान 50 हजार पन्ने की चार्जशीट दाखिल की 464 गवाह बना दिए. जो कागजात अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को बेगुनाह बताते हैं, उन कागजातों को सीबीआई और ईडी ने गैर-भरोसेमंद बताकर कोर्ट से छुपाया. ये किस तरह की जांच है? जिस दिन इलेक्टोरल बॉन्ड का मामला सामने आया और सरथ चंद्र रेड्डी द्वारा भाजपा को 60 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का खुलासा हुआ था, उसी दिन अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी-सीबीआई के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.
संजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देते हुए आदेश में स्पष्ट लिखा कि अरविंद केजरीवाल से समाज को कोई खतरा नहीं है, उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. जनमात की अवधि समाप्त होने पर न्यायालय का सम्मान करते हुए वह जेल चले गए. लेकिन जब ट्रायल कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी तो सारे नियमों को ताक पर रखते हुए बगैर आदेश की कॉपी के प्रधानमंत्री मोदी की ईडी ने हाई कोर्ट में जाकर जमानत पर स्टे ले लिया.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.