
केजरीवाल के बयान से भड़का सिंगापुर, जयशंकर ने भी झिड़का
BBC
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के कारण सिंगापुर ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने केजरीवाल से कहा कि ग़ैर-ज़िम्मेदाराना बयान देने से बचें.
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर पर दिए बयान को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. बुधवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सिंगापुर सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर दिल्ली के मुख्यमंत्री के ट्वीट पर नाराज़गी ज़ाहिर की है. अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि सिंगापुर में कोरोना का नया वेरिएंट आया है और वो बच्चों के लिए ख़तरनाक है, इसलिए वहाँ से हवाई सेवा बंद कर देनी चाहिए. भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग ने सिंगापुर सरकार से कहा कि अरविंद केजरीवाल कोविड वेरिएंट और सिविल एविएशन नीति पर बोलने का अधिकार नहीं रखते हैं.More Related News