
केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ मामले में 8 लोग गिरफ्तार, सभी बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य
ABP News
बीजेपी लगातार आप सरकार से दिल्ली में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रही थी. हालांकि, केजरीवाल ने इस तरह के सभी अनुरोधों को ठुकरा दिया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर हुए कल प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह सभी 8 लोग वो हैं जो केजरीवाल के घर के ठीक बाहर पहुंचे थे, जिन्होंने घर के बाहर पहुंचकर तोड़फोड़ की थी और मुख्यमंत्री के गेट पर पेंट फेंका था. गिरफ्तार सभी लोग बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य हैं.
दिल्ली पुलिस ने इनकी पकड़ के लिए कुल 6 टीमें बनाई थी और इन सभी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है. फिलहाल इसमें कुछ और लोगों का पकड़ा जाना अभी बाकी है लेकिन पुलिस का कहना है कि सभी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्य है.
More Related News