
केकेआर का एक और खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव, चेन्नई होगा इलाज
NDTV India
केकेआर की टीम के कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज टीम सेफर्ड (Tim Seifert) कोरोना पॉजिटिव (covid-19) पाए गए हैं. जिसके कारण वो अपने देश न्यूजीलैंड रवाना नहीं हो पाए हैं.
केकेआर की टीम के कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ड (Tim Seifert) कोरोना पॉजिटिव (covid-19) पाए गए हैं. जिसके कारण वो अपने देश न्यूजीलैंड रवाना नहीं हो पाए हैं. सेफर्ड चेन्नई में रहकर अपना इजाल कराएंगे. बता दें कि कुछ न्यूजीलैंड खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन ने अपने देश रवाना हो गए हैं. लेकिन सेफर्ड के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वो चार्टर्ड प्लेन पर नहीं जा सके. इस समय सेफर्ड क्वारंटीन में रह रहे हैं. सेफर्ड से पहले केकेआर के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव आए थे, जिसके बाद से ही आईपीएल के स्थगित होने का डर बन गया था. दूसरी ओर सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइक हसी का कोरोना रिपोर्ड निगेटिव आ चुके हैं. लेकिन अभी भी वो भारत में रहेंगे.More Related News