केकड़ों ने रोक दिया इंसानों का रास्ता
BBC
क्रिसमस आईलैंड पर दसियों लाख लाल केकड़े प्रवास करने आए हैं, जिन्हें रास्ता देने के लिए सड़के बंद हैं.
क्रिसमस आईलैंड पर दसियों लाख लाल केकड़े प्रवास करने आए हैं.
इन केकड़ों को तट पर जाने का रास्ता देने के लिए सड़के बंद हैं.
ये केकड़े हर साल पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के इस द्वीप पर आते हैं और इसे अपने अंडों से ढक देते हैं. केकड़ों का ये प्रवास पहली बारिश के साथ ही शुरू हो जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News