केएल राहुल ने विराट कोहली को जमकर सराहा, मैदान पर 200 फीसदी देने वाला खिलाड़ी बताया
ABP News
केएल राहुल ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. राहुल ने विराट कोहली को ऐसा कप्तान बताया है कि जो कि मैदान पर अपना 200 फीसदी देता है.
डब्लूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद विराट कोहली कप्तानी को लेकर निशाने पर हैं. लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली का समर्थन करने में कोई कसर नहीं रहने दे रहे हैं. आर अश्विन के बाद केएल राहुल ने कोहली की कप्तानी को जमकर सराहा है. राहुल ने कोहली को ऐसा कप्तान बताया है जो कि मैदान पर अपना 200 प्रतिशत देता है. केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं. राहुल ने, ''विराट कोहली एक अलग तरह का कप्तान है. वह एक बहुत ही भावुक व्यक्ति है. कोहली मैदान पर 200 प्रतिशत पर काम करते है. 100 सबसे अच्छा है जो आप संभवत: कर सकते हैं, लेकिन वह 200 पर काम करते है. उनके अंदर लोगों को अपना 200 देने के लिए प्रेरित करने की अद्भूत क्षमता है.''More Related News