
केएल राहुल ने लॉर्ड्स में मारा शतक तो सुनील शेट्टी ने दी बधाई, फैन्स बोले- शादी कब होगी राहुल की?
NDTV India
अथिया शेट्टी और के.एल. राहुल को खास दोस्त बताया जाता है और दोनों को कई मौकों पर स्पॉट भी किया गया है. अथिया इन दिनों यूके में हैं. कल जब के.एल. राहुल ने शतक जमाया तो शेट्टी परिवार ने राहुल को जमकर बधाइयां दीं.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है. सुनील शेट्टी की बिटिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इन दिनों के.एल. राहुल के साथ यूके में हैं और उन्हें चीयर कर रही हैं. अथिया शेट्टी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड के.एल. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में शतक जमाया है और इसका जश्न एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर मनाया है. वहीं अथिया शेट्टी के पापा सुनील शेट्टी ने भी के.एल. राहुल के शतक वाला वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिस पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.More Related News