
केंद्र से बेहतर ऑक्सीजन वितरण आईआईटी और आईआईएम कर लेंगे: दिल्ली हाईकोर्ट
The Wire
दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी में चल रहे ऑक्सीजन संकट को लेकर एक बार फिर केंद्र की खिंचाई की और कहा कि ऑक्सीजन वितरण का काम केंद्र से बेहतर तो आईआईटी और आईआईएम कर लेंगे. अदालत ने यह भी जानने की कोशिश की कि देश भर में कोविड-19 संकट से निपटने के लिए सेना को तैनात करने के लिए केंद्र की क्या योजनाएं हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी में चल रहे ऑक्सीजन संकट को लेकर मंगलवार को एक बार फिर केंद्र की खिंचाई की और कहा कि ऑक्सीजन वितरण का काम केंद्र से बेहतर तो आईआईटी और आईआईएम कर लेंगे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने यह भी जानने की कोशिश की कि देश भर में तीव्र कोविड-19 संकट से निपटने के लिए सेना को तैनात करने के लिए केंद्र की क्या योजनाएं हैं. केंद्र सरकार को यह फटकार दिल्ली सरकार द्वारा मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष आंकड़े पेश किए जाने के बाद लगाई गई जिसमें यह कहा गया कि पर्याप्त ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर हैं, जिन्हें ठीक से वितरित नहीं किया जा रहा है. दिल्ली सरकार ने कहा, ‘टैंकर जितना ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट कर सकते हैं, आवंटित किया गया ऑक्सीजन उसका एक तिहाई है क्योंकि सभी टैंकरों की कुल क्षमता (क्रायोजेनिक, नाइट्रोजन और आर्गन टैंकर) 1600+ मीट्रिक टन है.’More Related News