केंद्र से टकराव के बीच ट्विटर ने US कर्मचारी जेरेमी केसल को बनाया इंडिया का ग्रीवांस ऑफिसर
NDTV India
एक महीने से भी कम समय पहले नियुक्त भारत में सोशल मीडिया दिग्गज के अंतरिम शिकायत निवारण अधिकारी धर्मेंद्र चतुर के सरकार के साथ कंपनी के कड़वे झगड़े के बीच इस्तीफा देने के एक दिन बाद ये नियुक्ति हुई है.
केंद्र सरकार के साथ जारी टकराव के बीच सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर ने कंपनी के वैश्विक कानूनी नीति निदेशक और अमेरिकी नागरिक जेरेमी केसल को भारत में शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है. ट्विटर ने केंद्र के नए डिजिटल मीडिया कानूनों को मानते हुए ये नियुक्ति की है. केसल धर्मेंद्र चतुर का स्थान लेंगे जिन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, डिजिटल नए नियमों के मुताबिक इस पद पर किसी भारतीय नागरिक की ही नियुक्ति होनी है.More Related News