
केंद्र सरकार हमें स्वतंत्र तमिलनाडु की मांग के लिए बाध्य न करे: डीएमके नेता राजा
The Wire
तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल डीएमके के नेता ए. राजा ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को 'स्वतंत्र तमिलनाडु' की मांग करने के लिए विवश नहीं किया जाए और राज्य को स्वायत्तता दी जाए. जब तक राज्य को स्वायत्ता नहीं मिल जाती, हम अपनी लड़ाई नहीं रोकेंगे.
चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के नेता ए. राजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से तमिलनाडु को स्वायत्तता प्रदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें एक स्वतंत्र प्रदेश की मांग करने के लिए बाध्य नहीं किया जाए. ‘அண்ணா வழியில் பயணம் செய்கிறார் முதலமைச்சர், எங்களை பெரியார் வழிக்கு தள்ளிவிடாதீர்கள்’
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ए. राजा के बयान के दौरान मंच पर राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी मौजूद थे. ‘தனிநாடு கேட்க எங்களை விட்டு விடாதீர்கள், மாநில சுயாட்சி தாருங்கள்’
शहरी स्थानीय निकायों के पार्टी प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए राजा ने कहा कि द्रविड़ आंदोलन के प्रतीक टी. पेरियार एक स्वतंत्र तमिलनाडु के लिए खड़े थे, लेकिन डीएमके इससे दूर हो गई. ‘அதுவரை நாங்கள் ஓயமாட்டோம்’ https://t.co/gFDZoOSrn7 pic.twitter.com/BEapnK60Rq
उन्होंने कहा कि पार्टी ने पेरियार को स्वीकार करने के बावजूद देश की अखंडता और लोकतंत्र का समर्थन करते हुए ‘भारत की जय हो’ की आवाज बुलंद की तथा पार्टी आज भी इस पर कायम है. — A RAJA (@dmk_raja) July 3, 2022