![केंद्र सरकार सिर्फ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई की दलदल में धकेल रही : राहुल गांधी](https://c.ndtvimg.com/2021-03/c0lbk6dg_rahul-gandhi_640x480_03_March_21.jpg)
केंद्र सरकार सिर्फ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई की दलदल में धकेल रही : राहुल गांधी
NDTV India
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि महंगाई एक अभिशाप है. केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में धकेलती जा रही है. देश के विनाश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाइए.
कांग्रेस ने पेट्रोल - डीजल , रसोई गैस और कुछ अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को सोशल मीडिया अभियान शुरू किया. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोगों से ‘ स्पीकअप अंगेस्ट प्राइज राइज ' अभियान से जुड़कर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की.More Related News