
केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज कुचलकर डिक्टेटरशिप दिखा रही है : सुखबीर सिंह बादल
NDTV India
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता को संसद सत्र का इंतज़ार रहता है ताकि उनके मुद्दे संसद में उठें. हमने आज 18 प्रश्नों के उत्तर दिए. कांग्रेस और टीएमसी के सांसदों ने हंगामा किया. मर्यादा तोड़ी. पीएम कह चुके हैं कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं तो फिर विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है?
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर सड़क से संसद तक केंद्र सरकार को घेरा जा रहा है. अब इस मामले पर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि केंद्र सरकार डिक्टेटरशिप दिखा रही है. विपक्ष की आवाज संसद के अंदर और बाहर कुचली जा रही है. हम मांग करते हैं कि नए कृषि कानून वापस लिए जाएं और उसके बाद संसद में इस मसले पर चर्चा हो. जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती, हम लोकसभा में इसकी मांग उठाते रहेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि पेगासस स्पाइवेयर मसला एक साजिश है. यह संविधान के खिलाफ है. हम इसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे.More Related News