
केंद्र सरकार पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- ऑक्सीजन संकट को रोका जा सकता था
ABP News
वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि आज आपकी वजह से अलग-अलग राज्य वैक्सीन निर्माताओं के पास जाकर मोल भाव कर रहे हैं.
नई दिल्ली: देश में रोजाना कोरोना वायरस के नए केस सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन की कमी भी देखी जा रही है. इसके अलावा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी भी देखने को मिल रही है, जिसके कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की मौत भी हो गई. इस बीच कांग्रेस कोरोना वैक्सीन और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कोरोना वैक्सीन और ऑक्सीजन को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. पवन खेड़ा ने कहा, 'आज हर मन व्यथित है, हर गांव में मातम है, हर गली में अर्थी उठ रही है. हर घर में चिंता है. हर मन में सवाल है कि यह सब मौतें रोकी जा सकती थी. इनमें से अधिकतर मौतें रोकी जा सकती थी. यह मौतें कोई कोविड से नहीं हुई, ये कोविड के कुप्रबंधन से मौतें हुई. यह बात सबको मालूम है.'More Related News