केंद्र सरकार ने पिछली बार के मुकाबले अब तक करीब 5 लाख मीट्रिक टन ज्यादा गेहूं खरीदा
NDTV India
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे ने रबी सीजन (रबी मार्केटिंग सीजन) 2021-22 के दौरान गेहूं खरीद की स्थिति पर जानकारी दी. 14 अप्रैल को 5.57 लाख मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में पहुंच,. जो आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
केंद्र सरकार ने दावा किया है कि इस बार अब तक पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 5 लाख मीट्रिक टन ज्यादा गेहूं की सरकारी खरीद हुई है. किसान आंदोलन और एमएसपी को लेकर कानूनी गारंटी की मांग के बीच सरकार ने ये आंकड़े दिए हैं.उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 60 लाख मीट्रिक टन के मुकाबले इस सीजन में अब तक 64.79 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है. इस पर 1975 रुपया प्रति कुंतल की रेट से किसानों को कुल पेमेंट 12,800 करोड़ रुपये की गई है.More Related News