![केंद्र सरकार ने घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण की संभावना खारिज की, पंजीकृत केंद्रों का लिया पक्ष](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/80956addbd6d691035eedd0b705ab7d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
केंद्र सरकार ने घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण की संभावना खारिज की, पंजीकृत केंद्रों का लिया पक्ष
ABP News
सरकार ने कहा कि लाभार्थी अपने निवास पिन कोड के आधार पर कोविन सॉफ्टवेयर के माध्यम से पहचाने गए सीवीसी में स्लॉट बुक कर सकते हैं जिससे उन्हें पास के सीवीसी में टीकाकरण की सुविधा मिलेगी.
नई दिल्ली: केंद्र ने लोगों का घर-घर जाकर टीकाकरण करने की संभावना से उच्चतम न्यायालय में इनकार किया और कहा कि ‘‘अच्छे, उचित और तर्कसंगत कारणों’’ के लिए टीकाकरण कोविन पोर्टल पर पंजीकृत सरकारी एवं निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों (सीवीसी) में किया जाएगा. केंद्र ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सीवीसी की चार प्रमुख आवश्यकताएं- पर्याप्त स्थान, पर्याप्त कोल्ड स्टोरेज सुविधा, पर्याप्त संख्या में टीका लगाने वाले एवं चिकित्सकीय सहायक कर्मी की उपलब्धता और टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव के प्रबंधन के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं.More Related News