
केंद्र सरकार ने गन्ने की FRP में वृद्धि की लेकन यूपी के किसान इससे खुश नहीं....
NDTV India
उत्तरप्रदेश: चीनी का कटोरा कहे जाने वाले पश्चिमी यूपी के किसान सरकार के इस फैसले से खुश नही हैं. दरअसल, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की घोषणा से पहले ही उत्तर प्रदेश में गन्ने का राज्य समर्थित मूल्य यानी SAP 325 रुपए क्विंटल है. बागपत और मुजफ्फरनगर के गन्ना किसानों के बीच भारत सरकार के इस घोषणा के प्रति कोई उत्साह नहीं है.
UP: केंद्र सरकार ने गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (Fair and Remunerative Price या FRP) मूल्य में 5 रुपए की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया. अब गन्ना FRP को 290 रुपए कर दिया गया है लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गन्ना किसानों को इसका कोई लाभ नहीं है. UP में चीनी का कटोरा कहे जाने वाले पश्चिमी यूपी के किसान सरकार के इस फैसले से खुश नही हैं. दरअसल, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की घोषणा से पहले ही उत्तर प्रदेश में गन्ने का राज्य समर्थित मूल्य यानी SAP 325 रुपए क्विंटल है. बागपत और मुजफ्फरनगर के गन्ना किसानों के बीच भारत सरकार के इस घोषणा के प्रति कोई उत्साह नहीं है.More Related News