
केंद्र सरकार ने खुफिया ब्यूरो निदेशक और रिसर्च एनालिसिस विंग के सचिव का कार्यकाल बढ़ाया
ABP News
केंद्र सरकार का यह आदेश ऐसे समय में आया है जब 3 दिन पहले सीबीआई निदेशक के पद का चयन होते समय देश के मुख्य न्यायाधीश ने ऐसे तमाम अधिकारियों को सूची से बाहर करने का निर्णय लिया था, जिनका सेवाकाल 6 माह से कम बचा था. इसके चलते 1984 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना और वाईसी मोदी दोनों ही सीबीआई निदेशक पद की दौड़ से बाहर हो गए थे.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने खुफिया ब्यूरो निदेशक (IB) और रिसर्च एनालिसिस विंग (RAW) के सचिव का कार्यकाल 30 जून 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है. यह दोनों अधिकारी 30 जून 2021 को सेवानिवृत्त (रिटायर) होने वाले थे. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार अभी कुछ और अधिकारियों के सेवाकाल में विस्तार दे सकती है. केंद्र सरकार की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक, खुफिया ब्यूरो में निदेशक पद पर तैनात 1984 बैच के असम मेघालय कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है. केंद्र सरकार के आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि यह सेवा विस्तार उन्हें 30 जून 2021 के बाद के लिए दिया गया है.More Related News