
केंद्र सरकार ने आधार की फोटोकॉपी किसी के साथ शेयर न करने की सलाह दी, फिर लिया वापस
BBC
यूआईडीएआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ को आईटी मंत्रालय ने यह कहते हुए वापस ले लिया है कि इसमें कही गई बातों की ग़लत व्याख्या किए जाने की आशंका
केंद्र सरकार ने आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई द्वारा शुक्रवार, 27 मई को जारी वो प्रेस रिलीज़ वापस ले ली है, जिसमें लोगों को किसी भी संस्था को आधार की फोटोकॉपी न देने की सलाह दी गई थी.
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने रविवार को नई प्रेस रिलीज़ में इस बात की जानकारी दी है.
इसका कारण यूआईडीएआई की प्रेस रिलीज़ में कही गई बातों की ग़लत व्याख्या किए जाने की आशंका को बताया गया है.
इससे पहले यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (यूआईडीएआई) के बेंगलुरू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने शुक्रवार को सलाह दी थी कि लोग अपने आधार की कॉपी (फोटोकॉपी) किसी भी संस्था के साथ इसलिए साझा न करें, क्योंकि इसका दुरुपयोग हो सकता है.