
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बड़ी राहत! LTC कैश वाउचर स्कीम के नियमों में हुआ बदलाव
Zee News
LTC Cliam: LTC कैश वाउचर स्कीम के तहत क्लेम सेटलमेंट की तारीख निकलने के बाद अब केंद्रीय कर्मचारी अपना क्लेम दे सकते हैं. इसके लिए नया आदेश जारी किया गया है.
नई दिल्ली: LTC Cliam: सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Leave Travel Concession (LTC) क्लेम से जुड़े नियमों को आसान किया है. इसका फायदा उन कर्मचारियों को होगा जो 31 मई, 2021 की डेडलाइन तक अपना LTC क्लेम नहीं कर पाए. केंद्र सरकार ने ऐसे कर्मचारियों को अपना LTC क्लेम करने का एक और मौका दिया है. वित्त मंत्रालय के अधीन डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडीचर की LTC कैश वाउचर स्कीम को लेकर सफाई जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों को आदेश दिया गया है कि वो 31 मई, 2021 की तय तारीख के बाद मिले LTC सेटलमेंट को भी पूरा करें.More Related News