
केंद्र सरकार का दावा- कोरोना में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत, मायावती ने बोला हमला
ABP News
बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत ना होने का दावा अति दुर्भाग्यपूर्ण है.
Mayawati attacks on Government: केंद्र सरकार द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं होने का दावा किये जाने के बाद इस पर सियासत तेज हो गई है. विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर सरकार को आड़े हाथ ले रहे हैं. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने गुरुवार को कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत न होने के केंद्र सरकार के दावे को अति दुर्भाग्यपूर्ण बताया. बसपा प्रमुख ने ट्वीट के जरिये केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'भारत में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर में खासकर जो अफरातफरी व मौतें आदि हुईं. तो उससे निपटने के लिए केंद्र सरकार को विदेशी सहायता तक भी लेनी पड़ी, यह किसी से भी छिपा नहीं है, फिर भी ऑक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का दावा करना अति दुर्भाग्यपूर्ण व अति-दुखद है."More Related News