
केंद्र सरकार कब घटाएगी Petrol, Diesel पर एक्साइज ड्यूटी? CBIC चेयरमैन ने कहा- 'सही समय आने दीजिए'
Zee News
Petrol Diesel Tax Cut: आज 15 दिनों बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हल्की सी कटौती हुई है, लेकिन ये कटौती तेल कंपनियों की ओर से की गई है, सरकार की तरफ से अब भी कोई राहत नहीं दी जा रही है.
नई दिल्ली: Petrol Diesel Tax Cut: आज 15 दिनों बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हल्की सी कटौती हुई है, लेकिन ये कटौती तेल कंपनियों की ओर से की गई है, सरकार की तरफ से अब भी कोई राहत नहीं दी जा रही है. केंद्र सरकार ने न तो एक्साइज ड्यूटी कम की है और न ही राज्यों ने वैट में कोई कमी की है. जबकि ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल एक बार फिर उफान मार रहा है. ब्रेंट क्रूड 63 डॉलर प्रति बैरल तक फिसलने के बाद एक बार फिर 66 डॉलर तक चढ़ गया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि तेल कंपनियां क्या आगे भी कटौतियां कर पाएंगी. और वैसे भी 15-20 पैसे की कटौती से आम आदमी को कितनी राहत मिलेगी. ऐसे में केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती कब करेगी.More Related News