केंद्र या राज्य सरकार, दिल्ली का बॉस कौन? SC ने मामले को संविधान पीठ को सौंपने पर सुरक्षित रखा फैसला
AajTak
अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा, बेंच को यह ध्यान देना होगा कि इस मामले में संविधान पीठ पहले ही फैसला दे चुकी है. फैसला पूरा है या अधूरा है, सारे पहलू कवर करता है या नहीं, ये अलग बात है.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच अधिकारों की जंग से जुड़े मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ये तय करेगा की इस मामले की सुनवाई मौजूदा बेंच करे या संविधान पीठ को सौंपी जाए.
दरअसल, अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग का मामला संविधान पीठ को सौंपने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. CJI जस्टिस एन वी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने इशारा किया कि वे मामले को पांच जजों की संविधान पीठ को भेज सकते हैं.
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलों पर चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने कहा कि आप लोग संविधान पीठ में इस मामले को भेजने की बात भी कर चुके हैं. तो यहां इतने लोगों की इतनी लंबी लंबी दलीलों का क्या मतलब रह जाता है? क्योंकि संविधान पीठ के सामने फिर यही सारी बातें आनी हैं.
अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा, बेंच को यह ध्यान देना होगा कि इस मामले में संविधान पीठ पहले ही फैसला दे चुकी है. फैसला पूरा है या अधूरा है, सारे पहलू कवर करता है या नहीं, ये अलग बात है. इसका मतलब ये नहीं कि मामले को फिर से बड़ी बेंच के पास भेजा जाए. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार 6 बार केस की सुनवाई टालने का आग्रह कर चुकी है. अब केस को बड़ी बेंच के पास भेजने की मांग कर रही है.
क्या है मामला?
दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (संशोधन) अधिनियम 2021 के प्रभावी होने के बाद से दिल्ली में सरकार का मतलब 'उपराज्यपाल' कर दिया गया है. इस वजह से दिल्ली विधानसभा से पारित किसी भी विधेयक को मंज़ूरी देने का अधिकार उपराज्यपाल के पास रहने वाला है. इसके अलावा दूसरे फैसलों में भी उपराज्यपाल की सलाह लेनी पड़ेगी. अब इसी बदलाव के खिलाफ दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दिल्ली सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी की दलील दी कि दिल्ली का बाकी केंद्रशासित प्रदेशों से बिल्कुल अलग संवैधानिक दर्जा है. सिर्फ तीन विषयों को छोड़कर ये दिल्ली पूर्ण राज्य है. यहां की सरकार बाकी अन्य केंद्र शासित प्रदेशों की सरकार से अधिक अधिकृत है.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.