
केंद्र पूर्वोत्तर राज्यों के बीच सीमा विवाद को सुलझाने का इच्छुक: अमित शाह
NDTV India
सभी संबंधित पक्षों के सामूहिक प्रयासों से कुछ ही वर्षों में इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर से संपर्क को बढ़ावा देना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) नीत केंद्र सरकार (central government) पूर्वोत्तर राज्यों के बीच के सीमा विवाद को हल करने के साथ ही क्षेत्र में शांति एवं विकास की इच्छुक है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में क्षेत्र का योगदान 20 प्रतिशत को पार कर जाएगा. मेघालय के दो दिवसीय दौर पर पहुंचे शाह ने कहा, ''नरेंद्र मोदी सरकार पूर्वोतर में तीन चीजों को महत्व देते हुए आगे बढ़ रही है- पहला, पूर्वोत्तर के सभी विवाद सुलझाए जाएं और इसे शांतिपूर्ण क्षेत्र बनाया जाए, दूसरा, भाषा और संस्कृति को संरक्षण एवं बढ़ावा दिया जाए और तीसरा, पूर्वोत्तर को विकसित क्षेत्र बनाकर इसके जीडीपी योगदान को स्वतंत्रता से पूर्व के स्तर पर लाया जाए.''More Related News