![केंद्र ने SC को बताया, '18-44 साल के लोगों के लिए राज्यों का वैक्सीन खरीदना सही, 45 से अधिक के लोगों के लिए हम करते रहेंगे आपूर्ति'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/08/83b7bf7b695e953e9893fef4a8f2bd89_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
केंद्र ने SC को बताया, '18-44 साल के लोगों के लिए राज्यों का वैक्सीन खरीदना सही, 45 से अधिक के लोगों के लिए हम करते रहेंगे आपूर्ति'
ABP News
सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई से पहले केंद्र ने अपनी वैक्सिनेशन नीति का बचाव किया है. वैक्सीन की 100 प्रतिशत खरीद के सवाल पर केंद्र ने कहा है कि उसने 50 प्रतिशत वैक्सीन की खरीद खुद करने की नीति बहुत सोच-विचार कर बनाई है
कोरोना के इलाज के बेहतर प्रबंधन पर सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई से पहले केंद्र ने अपनी वैक्सिनेशन नीति का बचाव किया है. कोर्ट ने पूछा था कि केंद्र वैक्सीन की 100 प्रतिशत खरीद खुद क्यों नहीं कर रहा? इसके जवाब में केंद्र ने कहा है कि उसने 50 प्रतिशत वैक्सीन की खरीद खुद करने की नीति बहुत सोच-विचार कर बनाई है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में केंद्र ने कहा है- 1- 45 से अधिक उम्र के लोगों पर खतरा अधिक है. उन्हें प्राथमिकता देते हुए उनके लिए राज्यों को मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है. इसके लिए कुल वैक्सीन उत्पादन का 50 प्रतिशत केंद्र खरीद रहा है.More Related News