केंद्र ने रोम यात्रा की अनुमति नहीं दी, ममता बनर्जी ने कहा- हमेशा के लिए नहीं रोक सकते
The Wire
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रोम में विश्व शांति सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. बनर्जी इस कार्यक्रम में आमंत्रित एकमात्र भारतीय प्रतिनिधि हैं. विदेश मंत्रालय ने यह कहते हुए उन्हें रोम जाने की मंज़ूरी नहीं दी कि यह कार्यक्रम किसी राज्य के मुख्यमंत्री के शामिल होने के दर्जे के अनुरूप नहीं है.
कोलकाताः केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रोम यात्रा की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. बनर्जी अगले महीने रोम में होने जा रहे विश्व शांति सम्मेलन में भाग लेने वाली थीं. There was a meeting on world peace in Rome,where I was invited. German Chancellor, Pope (Francis) are also supposed to attend. Italy had given special permission for me to attend, yet Centre denied clearance, saying it wasn't right for CM: WB CM Mamata Banerjee in Kolkata pic.twitter.com/LFvePbBnr9
यह सम्मेलन अगले महीने छह और सात अक्टूबर को रोम के वेटिकन सिटी में होने जा रहा है, जिसके लिए इटली की सरकार ने आधिकारिक रूप से बनर्जी को आमंत्रित किया था. — ANI (@ANI) September 25, 2021
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार की मनाही के बाद 30 सितंबर को भवानीपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के प्रचार के मौके पर बनर्जी ने कहा, ‘आप (केंद्र) मुझे कितनी जगहों पर जाने नहीं देंगे. आप हमेशा के लिए मुझे नहीं रोक सकते.’