![केंद्र ने राज्यों को 26.64 करोड़ वैक्सीन की डोज मुफ्त दी, 1.53 करोड़ से ज्यादा टीके उपलब्ध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/f9a74a18bcd9a879bf7eb64483d91e7a_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
केंद्र ने राज्यों को 26.64 करोड़ वैक्सीन की डोज मुफ्त दी, 1.53 करोड़ से ज्यादा टीके उपलब्ध
ABP News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अबतक 25 करोड़ 31 लाख 95 हजार 48 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है जिसमें पहली और दूसरी दोनों डोज शामिल है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 26 करोड़ 64 लाख से ज्यादा कोरोना की वैक्सीन डोज दी है. वहीं राज्य और केंद्र शासित क्षेत्रों में पास 1.53 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन डोज अभी भी उपलब्ध हैं जिन्हें दिया जाना है. अगले तीन दिनों में राज्यों को 4 लाख 48 हजार 760 वैक्सीन डोज और मिल जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक, अब तक कुल 26 करोड़ 64 हजार 84 हजार 350 डोज मुफ्त श्रेणी और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से दी है. इसमें से वैक्सीन वेस्टेज सहित कुल 25 करोड़ 12 लाख 66 हजार 637 वैक्सीन डोज अब तक इस्तेमाल की जा चुकी है. जिसके बाद राज्यों के पास 1 करोड़ 53 लाख 79 हजार 233 वैक्सीन डोज बाकी है जिन्हें दिया जाना है. इसके अलावा 4,48,760 वैक्सीन डोज अगले 3 दिनों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिल जाएंगी.More Related News