केंद्र ने मेड इन इंडिया वैक्सीन के लिए की डील, बायोलॉजिकल-ई को दिए 1500 करोड़ रुपये
ABP News
कोरोना की वैक्सीन बनने से पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 30 करोड़ डोज बुक कर दी है. 1500 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान मेसर्स बायोलॉजिकल-ई को कर दिया है.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता बायोलॉजिकल-ई के साथ 30 करोड़ वैक्सीन डोज आरक्षित करने की व्यवस्था की है. बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन डोज अगस्त-दिसंबर 2021 के बीच निर्मित की जाएगी. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1500 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान मेसर्स बायोलॉजिकल-ई को कर दिया है. बायोलॉजिकल-ई की कोरोना वैक्सीन अभी थर्ड फेज के ट्रायल में है. इस वैक्सीन के पहले दो चरण पूरे हो चुके है, जिसके अच्छे नतीजे आए थे. बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित की जा रही वैक्सीन एक आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है और अगले कुछ महीनों में उपलब्ध होने की संभावना है.More Related News