केंद्र ने मुंबई में कोरोना के XE Variant मिलने की रिपोर्ट खारिज की, जानें BMC ने क्या कहा है
ABP News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नए वेरिएंट से एक मरीज़ के संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के कुछ घंटे बाद ही मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा साक्ष्य नए वेरिएंट की मौजूदगी की ओर इशारा नहीं करते.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के सब वेरिएंट 'XE' वेरिएंट के पहले मामले के मिलने का खंडन किया है. नए वेरिएंट से एक मरीज़ के संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के कुछ घंटे बाद ही मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा साक्ष्य नए वेरिएंट की मौजूदगी की ओर इशारा नहीं करते. हालांकि बीएमसी का इस मुद्दे पर कहना है कि आज की INSACOG बैठक में उन्हें आगे के विश्लेषण के लिए अनुक्रमण डेटा NIBMG को भेजने के लिए कहा गया है, ताकि XE वेरिएंट की पुष्टि की जा सके.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने पहले मामले की रिपोर्ट के बाद कहा कि सैंपल की FastQ फाइलें, जिन्हें XE वेरिएंट बताया गया है उनकी INSACOG जीनोमिक एक्सपर्ट्स द्वारा गहराई से जांच की गई थी. इसमें अनुमान लगाया कि इस संस्करण का जीनोमिक संविधान 'XE' वेरिएंट की जीनोमिक तस्वीर से संबंधित नहीं है.