केंद्र ने भारत बायोटेक के हैदराबाद कैंपस की सुरक्षा का जिम्मा CISF को सौंपा
NDTV India
केंद्र ने देश के प्रमुख कोविड-19 वैक्सीन निर्माताओं में से एक भारत बायोटेक के हैदराबाद कैंपस की सुरक्षा का जिम्मा CISF कमांडो को सौंपा है, आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के शमीरपेट क्षेत्र में जीनोम वैली स्थित कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस और प्लांट की सुरक्षा अर्धसैनिक बल CISF के 64 सशस्त्र कर्मियों की एक टीम द्वारा किया जाएगा.
केंद्र ने देश के प्रमुख कोविड-19 वैक्सीन निर्माताओं में से एक भारत बायोटेक के हैदराबाद कैंपस की सुरक्षा का जिम्मा CISF कमांडो को सौंपा है, आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के शमीरपेट क्षेत्र में जीनोम वैली स्थित कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस और प्लांट की सुरक्षा अर्धसैनिक बल CISF के 64 सशस्त्र कर्मियों की एक टीम द्वारा किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में इस कैंपस की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को तैनात करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके बाद फोर्स ने सर्वेक्षण किया.More Related News