केंद्र ने अपनी वैक्सीनेशन नीति में किए बदलाव तो सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला ने PM मोदी को कहा 'थैंक्यू'
NDTV India
अदार पूनावाला ने केंद्र की वैक्सीनेशन की नीति में बदलाव लाने के कदम का स्वागत किया है. सरकार ने सोमवार को वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के लिए कई बदलाव किए जिसमें अब हर वयस्क को वैक्सीन लगाने और दवा-निर्माण उद्योग को आर्थिक मदद बढ़ाने का फैसला किया गया है.
भारत में कोविड वैक्सीन का निर्माण कर रही सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने मंगलवार को कहा कि केंद्र की वैक्सीनेशन की नीति में बदलाव लाने के कदम का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अब हर वयस्क को वैक्सीन लगाने और दवा-निर्माण उद्योग को आर्थिक मदद बढ़ाने का फैसला सराहनीय है, इससे वैक्सीन के निर्माण और वितरण में मदद मिलेगी. भारत की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी के मालिक पूनावाला ने इसके लिए पूरी इंडस्ट्री की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया.More Related News